Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : योग गुरु शालिनी भल्ला झम्भ बनीं इंडियन योगिनी एसोसिएशन, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) की अध्यक्ष

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

योग गुरु शालिनी भल्ला झम्भ बनीं इंडियन योगिनी एसोसिएशन, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) की अध्यक्ष

गुरुग्राम, हरियाणा : ए.एस.आर. फाउंडेशन और आर.एस.एस.ए. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु शालिनी भल्ला झम्भ को इंडियन योगिनी एसोसिएशन, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) की अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री के. के. गुप्ता,श्री एस. सी. तनेजा, श्री नरेश आहूजा, श्री रवि कम्बोज, श्री वेद प्रकाश मनचंदा, श्री के.सी. कपूर, श्री सुनीत खुराना, श्री राजकुमार गुप्ता, श्रीमती मंजू खत्री, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती सुधा त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती नीलम वत्स* ने कहा कि “योग गुरु शालिनी भल्ला झम्भ स्वास्थ्य, समरसता और सेवा की प्रेरक प्रतीक हैं। गुरुग्राम जैसी तेज़ रफ्तार और तनावपूर्ण जीवनशैली के बीच वे संतुलन, स्वास्थ्य और सेवा की एक उज्ज्वल किरण बनकर उभरी हैं।

श्रीमती अनीता यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “एम.बी.ए. (एच.आर.) सहित मज़बूत शैक्षिक पृष्ठभूमि और योग व आयुर्वेद में उच्च योग्यता प्राप्त करने के बाद शालिनी जी ने कॉरपोरेट करियर को त्यागकर आत्मविकास और सेवा का मार्ग चुना। वर्षों की साधना से उन्होंने योग, प्राणायाम और समग्र स्वास्थ्य की विधियों में निपुणता हासिल की है तथा योग को सहज और सभी के लिए सुलभ बनाया है।

श्री वेद प्रकाश मनचंदा तथा श्री के. के. गुप्ता ने कहा कि योग गुरु शालिनी भल्ला झम्भ प्रायः निशुल्क अथवा न्यूनतम शुल्क पर सामुदायिक योग सत्र आयोजित करती हैं ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक कारणों से स्वास्थ्य के इस अनमोल उपहार से वंचित न रह सके।

श्री भारत भूषण बांगिया तथा श्री रवि काम्बोज* ने अपने संबोधन में कहा कि साधुता में विनम्र और प्रभाव में गहन शालिनी भल्ला झम्भ केवल योग शिक्षिका ही नहीं बल्कि मार्गदर्शक, साधिका और जीवन-परिवर्तन की संदेशवाहक हैं। उनका जीवन हमें यह स्मरण कराता है कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की पवित्र कला है।

ए.एस.आर. फाउंडेशन के श्री एम. पी. शर्मा तथा श्री मनोज यादव* ने जानकारी दी कि वर्तमान में शालिनी भल्ला झम्भ गुरुग्राम के सेक्टर-4 स्थित शिव पार्क में प्रतिदिन प्रातः 5:30 से 6:30 बजे तक सामुदायिक योग कक्षाओं का संचालन कर रही हैं, जिनमें शारीरिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और जीवनशैली सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इन कक्षाओं का संचालन ए.एस.आर. फाउंडेशन और आर.एस.एस.ए. के सहयोग से किया जा रहा है।

श्रीमती नीरू गुप्ता एवं श्रीमती पूनम वर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि से योग साधकों और विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा की यह नामांकन शालिनी जी के निस्वार्थ भाव से किए गए योग प्रचार-प्रसार और जनकल्याणकारी कार्यों का परिणाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button