गोरखपुर सावन का चौथा सोमवार: गोरखपुर के शिव मंदिरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, उमड़ा आस्था का सैलाब

गोरखपुर सावन का चौथा सोमवार: गोरखपुर के शिव मंदिरों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, उमड़ा आस्था का सैलाब
सुबह से ही शिवालियों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं। भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए भगवान शिव की पूजा में लीन दिखे। महादेव झारखंडी मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, मानसरोवर मंदिर, गोरखनाथ मंदिर और बाबा मुंजेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
सावन के अंतिम सोमवार को शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष दिन के अवसर पर भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित कर जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक किया। भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना का सिलसिला शाम तक जारी रहेगा।
सुबह से ही शिवालियों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगीं। भक्त अपनी बारी का इंतजार करते हुए भगवान शिव की पूजा में लीन दिखे। महादेव झारखंडी मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ मंदिर, मानसरोवर मंदिर, गोरखनाथ मंदिर और बाबा मुंजेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग मार्केटिंग की गई थी और मंदिर समितियों के युवा सदस्य तथा पुलिस ने श्रद्धालुओं की सहायता की। अंतिम सोमवार के मौके पर कई भक्तों ने रुद्राभिषेक किया। शिवालयों के प्रांगण में हवन और पूजा का दौर चलता रहा और ओम नमः शिवाय तथा हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
जो भक्त मंदिर नहीं पहुंच सके, उन्होंने घर पर ही भगवान शिव की विधिपूर्वक आराधना की। बताया जा रहा है कि सावन सोमवार को लेकर पूरे दिन दर्शन पूजन का सिलसिला जारी रहेगा।