गोरखपुर सस्ते दरों पर मिलेगी मैरिज हाउस जैसी सुविधा, सीएम आज करेंगे लोकार्पण

गोरखपुर सस्ते दरों पर मिलेगी मैरिज हाउस जैसी सुविधा, सीएम आज करेंगे लोकार्पण
कल्याण मंडपम : मानबेला और राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में बनाए गएगोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो नए कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) का लोकार्पण करेंगे। ये मंडपम मानबेला और राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में बनाए गए हैं। यहां जरूरतमंद परिवार विवाह, सामाजिक उत्सव व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कम खर्च में आयोजित कर सकेंगे।शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने दोनों स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह, अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, राज बहादुर सिंह, एके तायल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जर्मन हैंगर सहित अन्य इंतजाम अंतिम चरण में हैं।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार यह आयोजन रविवार को होना था लेकिन बाद में तिथि बदलकर शनिवार तय की गई।मानबेला स्थित कल्याण मंडपम का निर्माण प्राधिकरण ने योगिराज बाबा गंभीरनाथ नगर, वार्ड नंबर पांच में 1500 वर्गमीटर से अधिक भूमि पर कराया है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि से 2.65 करोड़ रुपये की लागत आई है। निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण किए गए इस कन्वेंशन सेंटर में लगभग 250 लोगों के कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। यहां एक बड़े हाॅल के साथ किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम और महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं, राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र के टोला पीरू शहीद मोहल्ले में 450 वर्गमीटर भूमि पर लगभग 85 लाख रुपये की लागत से प्राधिकरण निधि से दूसरा कल्याण मंडपम बनाया गया है। दो मंजिला इस भवन में 125 व्यक्तियों के कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। भूतल पर मल्टीपर्पज हाल, महिला-पुरुष शौचालय, जबकि प्रथम तल पर दो कक्ष, बरामदा और ओपन टैरेस की सुविधा दी गई है।
इसका निर्माण कार्य फरवरी से मेसर्स आदिशक्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा किया गया था। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि दोनों आधुनिक कन्वेंशन सेंटरों के शुरू हो जाने से गोरखपुर के मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सुलभ और किफायती विकल्प उपलब्ध होंगे।सीएम कल करेंगे पैडलेगंज गुरुद्वारे के विकास कार्यों का लोकार्पणगोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पैडलेगंज गुरुद्वारे में आयोजित गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही गुरुद्वारे के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब के 421वें प्रकाश पर्व का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 22 से 24 तक हो रहे आयोजन में सीएम योगी रविवार के कार्यक्रम में सुबह लगभग 11:00 बजे शामिल होंगे। गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा-अर्चना करने के साथ ही गुरुद्वारे में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारी की जा रही है।