गोरखपुर : समीक्षा बैठक में विद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस के गठन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में विद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस के गठन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश
गोरखपुर
इस्लामिया इंटर कॉलेज, बक्शीपुर गोरखपुर में जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस समीक्षा बैठक में अन्य विभागीय गतिविधियों व शैक्षिक प्रगति की समीक्षा के क्रम में रेडक्रॉस गोरखपुर के गतिविधियों का वर्णन करते हुए बताया कि एनसीसी व स्काउटिंग की भाँति रेड क्रॉस भी पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का एक महत्वपूर्ण अंग है।शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में रेडक्रॉस गोरखपुर अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है साथ ही उन्होंने बैठक में सम्मिलित जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों से यह अनुरोध किया कि बच्चों के अंदर समाज के प्रति सेवा भाव व सामाजिकता जैसे भाव उत्पन्न करने हेतु विद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस का गठन किया जाना अत्यंत आवश्यक है |
उक्त अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर के उपसभापति डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी, सचिव अजय प्रताप सिंह द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
सचिव अजय प्रताप सिंह ने कहा कि रेडक्रास संस्था द्वारा शीघ्र ही प्रधानाचार्य गण की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यालयों में जूनियर रेडक्रास के गठन तथा प्राथमिक चिकित्सा आदि के विषय में विधिवत जानकारी दी जाएगी।
उप सभापति डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा की वर्तमान समय में जिस प्रकार से मानवीय जीवन में आपात घटना /दुर्घटना हो रही है, रेडक्रॉस की उपादेयता बढ़ गई है। प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा की विधि से ही नहीं बल्कि अब तो सीपीआर भी प्रत्येक व्यक्ति को आना चाहिए। इसके लिए रेडक्रॉस की पहल सराहनीय है।
इस अवसर पर रेडक्रास के संदेशों को व्यक्त करने वाले आकर्षक कप से बैठक में उपस्थित अधिकारियों और प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया।इस बैठक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा भी उपस्थित थे।