गोरखपुर : समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल शोकाकुल परिवार से मिला

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल शोकाकुल परिवार से मिला
गोरखपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल गोरखपुर के थाना-गगहा के ग्राम-वरईपार निवासी श्री मुश्ताक अली की मॉब लिंचिंग कर की गई हृदय विदारक हत्या की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल ग्राम-वरईपार गोरखपुर पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की जानकारी ली हर संभव मदद का आश्वासन दिया घटना की रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि परिजनों के बताए अनुसार जिस तरह का व्यवहार थानाध्यक्ष का रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं इस प्रकरण में थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध है थानाध्यक्ष के इस मामले में संलिप्तता का आरोप परिजनों ने लगाया है थानाध्यक्ष को यहां से (हटाकर) अविलम्ब सस्पेंड कर इस प्रकरण की उच्चस्तरीय (एस आई टी ) जांच होनी चाहिए l
प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण सर्वश्री लाल बिहारी यादव नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद, उ0प्र0, मो0 शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, उ0प्र0, ब्रजेश कुमार गौतम जिलाध्यक्ष, विनय शंकर तिवारी पूर्व विधायक, डॉ0 मोहसिन पूर्व विधायक, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक, जफर अमीन ‘डक्कू‘ वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, मो0 मिर्जा कदीर बेग नेता समाजवादी पार्टी एवं अमरजीत यादव विधान सभा अध्यक्ष चिल्लूपार सहित पार्टी के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।