गोरखपुर : शीतलहर ठण्डक मे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय महिलाओं मे बाटें कम्बल

शीतलहर ठण्डक मे समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय महिलाओं मे बाटें कम्बल

गोरखपुर! कड़ाके की ठण्डक मे असहाय जरूरतमंदो की सेवा के लिए युवा जनकल्याण समिति प्रमुख व अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गर्म कपड़ा बैंक मुहीम के तहत सड़क किनारे रह रहीं बंसफोड़ समुदाय कि कुछ महिलाओं मे सामर्थ्यनुसार कम्बल व गर्म साल का वितरण किये। गोरखपुर महानगर मे जैसे ही शीतलहर व गलन भरी कड़ाके की ठंडक पड़नी प्रारम्भ हुई तो समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गोरखनाथ बरगदवाँ मार्ग पर रहें जरुरतमंदो मे कम्बल बाटकर सेवा व मानवता का परिचय दिया।
समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा की जरुरतमंदो के प्रति हमारी संस्था पिछले 12 वर्षों से पूर्ण रुप से समर्पित होकर कम्बल व गर्म कपड़ा वितरण करने के लिए गर्म कपड़ा बैंक मुहीम चलाती आ रही है जो दिसंबर और जनवरी माह मे सामर्थ्यनुसार सैकड़ों जरूरतमंदो की सेवा करने तन ढकने और ठंडक मे जीवन की रक्षा करने का प्रयास करतीं रहती है। संस्था नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्यपरक आगामी मकर संक्रांति तक सामर्थ्यनुसार सैकड़ों जरुरतमंद लोगों मे कम्बल व नये पुराने गर्म कपडे वितरण करने का संकल्प लिया है । गर्म कपड़ा बैंक मुहीम का शुभारम्भ सस्थाध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने 18 दिसंबर से जरुरमंदों मे गर्म नये पुराने कपड़ों का वितरण कर किया। कुलदीप पाण्डेय ने सामर्थ्यवान लोगों से भी अपील किया कि असहायों के लिए आगे आयें। मानवता कि दृष्टिकोण से सामर्थ्य स्वरुप गर्म कपड़े व कम्बल का दान करें तथा उनके जीवन मे प्रसन्नता लाने का कार्य करें। समाजसेवा एक पूनित कार्य है और दान तथा सेवा करने से दानी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से वस्तुओं कि कमी महसूस नही होने पाती।
दान देने से बढ़ता ही है कम नही होता,समाज के बुद्धिजीवी लोग अपने आय का दशांश भाग भी समाज के जरुरतमंद, असहाय व गरीब परिवार के लिए दान करता हैतो इससे मन को बहुत खुशी व व्यक्ति को पूण्य फल मिलता है तथा हम सभी पाने वाले के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने का कार्य करते हैं।



