गोरखपुर : शतचंडी महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

शतचंडी महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
गोरखपुर/चौरी चौरा।
विकास खंड सरदार नगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डुमरी खुर्द स्थित शिवमन्दिर पर आयोजित श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के नौ दिवसीय महा यज्ञ कथा के आयोजन में सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चलकर डुमरी खुर्द से होते फुटहवा ईनार से तरकुलहा मंदिर से कलश में कन्याओं द्वारा जल भरा गया है।इस विशाल कलश यात्रा में में कन्याएं अपने सर पर कलश लेकर पैदल यात्रा में शामिल रहीं,जिसमें हाथी घोड़े,गाजे बाजे और राम दरबार की झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। इस कलश यात्रा का उद्घाटन शहीद बंधू सिंह के वंशज अजय सिंह टप्पू के सुपुत्र शिखर सिंह ने किया।यज्ञ के मुख्य यज्ञाचार्य शैलेन्द नाथ दुबे तथा कथा का रसपान देवांश महराज द्वारा कराया जाएगा।इस दौरान राजू सिंह,भीम पासवान,डा अशोक सिंह,धनंजय सिंह कौशिक,राजकुमार व्यास ,नवीन सिंह,दूरबास राजभर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।



