गोरखपुर : विद्युत बिलों के सुधार संबंधी मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ा

विद्युत बिलों के सुधार संबंधी मेगा कैंप की अवधि 2 दिन बढ़ा
गोरखपुर। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मोहद्दीपुर गोरखपुर रण विजय सिंह द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री के मन्साअनुसार लगाया गया विद्युत बिलों की शिकायत संबंधी निस्तारण मेगा कैंप का आयोजन 17 ,18 ,व19 जुलाई को किया गया। जिसकी प्राथमिकता व उपभोक्ताओं के प्रति बढ़े जागरूकता को देखते हुए आगामी 21 और 22 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
श्री सिंह ने बताया इस मेगा कैंप में लगभग 600 शिकायतें ऑनलाइन की गई ।जिसमें 70% शिकायतों का निस्तारण हुए व 31 लाख रुपए का राजस्व वसूली हुआ। अधिकारियों व कर्मचारियों ने जी तोड़ मेहनत कर प्रचार प्रसार कर इस मेगा कैंप आयोजन का संदेश घर-घर तक पहुंचाया।
जिसके वजह से उपभोक्ताओं में जागरूकता आई, और लोगअपनी समस्याओं के समाधान हेतु ऑनलाइन किया।
जिनका निस्तारण हुआ। कुछ ऐसी शिकायतें हैं जिन्हें निस्तारण करने में कुछ समय लगता है ।
वह भी निस्तारित हो जाएंगे ।विद्युत उपभोक्ताओं के अंदर विद्युत बिलों के खराबी और अपनी शिकायत दर्ज कराने की बढ़ती उत्सुकता के कारण विद्युत बिलों के सुधार हेतु मेगा कैंप 21व22 जुलाई तक बढ़ा।