गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान के दौरान तीन किशोर डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।09/11/025को
गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: गंगा स्नान के दौरान तीन किशोर डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे तीनों किशोर, देर शाम तक नहीं मिल सका कोई सुराग
गाजीपुर, रविवार। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता गंगा घाट पर रविवार शाम लगभग चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीन किशोर गंगा में स्नान करते समय डूब गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि ये तीनों किशोर किसी परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गंगा स्नान कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज कस्बा निवासी ये तीनों किशोर —आदित्य जायसवाल (15 वर्ष) पुत्र सुरेश जायसवाल,कुंदन मौर्य (17 वर्ष) पुत्र मकायु मौर्य,तथा हिमांशु मद्देशिया उर्फ मंडोल, पुत्र सुमंत मद्देशिया,अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद स्नान करने गंगा में उतरे थे। नहाते समय वे धीरे-धीरे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम पिछले एक घंटे से अधिक समय से लगातार तलाश कर रही है। प्रशासन ने गंगा के गहरे हिस्सों में खोज के लिए नावों की संख्या बढ़ा दी है।घटना की खबर फैलते ही घाट पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। देर शाम तक तीनों किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि खोज अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों किशोरों का पता नहीं चल जाता।
पोस्ता गंगा घाट पर मातम — परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, प्रशासन ने खोज तेज की



