लखनऊ चिनहट-मटियारी फ्लाईओवर की बदलेगी डिजाइन

लखनऊ चिनहट-मटियारी फ्लाईओवर की बदलेगी डिजाइन
लखनऊ। जाम की समस्या दूर कर आवागमन को आसान बनाने के लिए अयोध्या रोड पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के दायरे में आ रहे चिनहट मटियारी फ्लाईओवर की डिजाइन में अब बदलाव किया जाएगा।दरअसल, एलिवेटेड रोड की जो डिजाइन बनी है, उस हिसाब से चिनहट मटियारी फ्लाईओवर की ऊंचाई और चौड़ाई फिट नहीं बैठ रही। एलिवेटेड रोड के बनने से अयोध्या और गोरखपुर का सफर काफी आसान हो जाएगा। लोगों को इस मार्ग पर रोज के जाम से राहत भी मिलेगी।
पाॅलीटेक्निक चौराहा से इंदिरा नहर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड की डीपीआर एलडीए ने तैयार कराई है। इसे बनाने का काम लोक निर्माण विभाग की सेतु निगम शाखा करेगी। इस प्रोजेक्ट के लिए हाईकोर्ट भी गंभीर है और लगातार सुनवाई भी कर रहा है। जल्द ही शासन की ओर से डीपीआर हाईकोर्ट में जमा भी की जाएगी। जो डीपीआर तैयार हुई है उसमें एलिवेटेड रोड की लंबाई 9.20 किमी दिखाई गई है। इसी दायरे में मटियारी-चिनहट का फ्लाईओवर भी आ रहा है।
सर्वे करने वाली सलाहकार कंपनी ने डीपीआर में कहा है कि एलिवेटेड रोड की राह में मटियारी फ्लाईओवर आने से बड़ा अड़ंगा है। ऐसे में ये जरूरी है कि मटियारी फ्लाईओवर की डिजाइन में बदलाव किया जाए। एलडीए अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 1400 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। निर्माण से पहले पॉलीटेक्निक से इंदिरा नहर के बीच सड़क से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।