गोरखपुर राष्ट्रीय जांच एजेंसी शहर के रामगढ़ ताल, ग्रामीण में खजनी और सहजनवा में छापा- टीम कर रही पूछताछ

गोरखपुर राष्ट्रीय जांच एजेंसी शहर के रामगढ़ ताल, ग्रामीण में खजनी और सहजनवा में छापा- टीम कर रही पूछताछ
गोरखपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने छापा मारा है। एक साथ शहर के रामगढ़ताल, खजनी और सहजनवां इलाके में टीम ने छापा मारा है। सूत्रों की मानें तो मनी लॉंड्रिग को लेकर ये छापा बताया जा रहा है।
गोरखपुर और आस-पास के इलाकों से संदिग्ध रुपयों की लेन-देन की जांच करने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम गोरखपुर पहुंची। जिले के आलाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर टीम सीधे तीनों पते पर पहुंची। रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में बैंकॉक में रहने वाले एक परिवार के घर टीम गई।
परिवार के सभी सदस्यों के बैंक खाते के साथ रिश्तेदारों और बैंकॉक से हुंड़ी के जरिए आने वाले रुपयों की जानकारी ली। सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने ये छापा मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के संदेह में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि तारामंडल स्थित बुद्ध विहार पार्ट ए में पन्ने लाल यादव के घर टीम पहुंची। इसकी पुष्टि खुद को भतीजा का दावा करने वाले दीपक यादव ने किया है। बताया कि टीम देर रात उनके गांव उनके गांव गई थी।
वहां से शहर के पते पर आई। गांव वाले घर में तीन दरवाजे एनआईए की टीम ने तोड़ दिए। परिजनों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद सुबह 4 बजे टीम गांव से परिवार के एक लोग को लोग शहर वाले मकान पर पहुंची। यहां घर में चाचा की बेटियां और चाची हैं।
चाचा के लड़के और बेटी को भी एनआईए की टीम ने मारने का आरोप दीपक ने लगाया है। बताया कि जब जाकर टीम से पूछा तो उन्होंने कहा तुम्हारा मामला नहीं है कोई, तुम चले जाओ और बाहर कर दिया।
				


