यूपी: सीएम योगी से मिलीं दलित हरिओम की पत्नी, मॉब लिंचिंग में हो गई थी मौत; पत्नी-बेटी को पुलिस सुरक्षा

यूपी: सीएम योगी से मिलीं दलित हरिओम की पत्नी, मॉब लिंचिंग में हो गई थी मौत; पत्नी-बेटी को पुलिस सुरक्षा
बीते दिनों मॉब लिंचिंग का शिकार हुए रायबरेली के हरिओम वाल्मिकी की पत्नी संगीता शनिवार की शाम सीएम योगी से मिलीं। इसके पहले दो मंत्रियों ने उनके घर जाकर मुलाकात की थी।
हरिओम की पत्नी संगीता शनिवार को विधायक ऊंचाहार के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए गईं। विधायक ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए हरिओम की पत्नी से मिलने की गुजारिश की।
शनिवार दोपहर को समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभारी असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने हरिओम की पत्नी संगीता के नई बस्ती ऊंचाहार स्थित घर जाकर सरकार की तरफ से भेजी गई मदद सौंपी। इसके बाद विधायक ऊंचाहार डॉ मनोज कुमार पांडेय ने संगीता से बात की और उनसे सरकार की तरफ से मिली मदद के बारे में पूछा। इस पर संगीता ने खुशी जाहिर की। संगीता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री की आभारी रहेंगी। मुझे जिसकी उम्मीद नहीं थी, वह भी सरकार ने पूरा किया है। संगीता की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के लिए विधायक ने पहले ही बात कर ली थी। इसके चलते दोपहर करीब डेढ़ बजे वह संगीता को लेकर लखनऊ रवाना हो गए।
सभी आरोपी पकड़े जाएंगे तो मिलेगा सुकून संगीता पति हरिओम की हत्या से बहुत दुखी हैं। बात करते करते उनकी आंख से आंसू निकल पड़ते हैं। संगीता सरकार की मदद से खुश हैं, लेकिन मन में टीस है कि अभी तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। हालांकि संगीता ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। उनका कहना है कि सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही उनको सुकून मिलेगा।
पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस तैनात
हरिओम हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उनकी पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर पर एक दरोगा, सिपाही व एक महिला सिपाही को 24 घंटे ड्यूटी देनी है। साथ ही घर आने जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष ऊंचाहार अजय कुमार राय ने बताया कि हरिओम की हत्या के बाद से उनकी पत्नी के घर पर लोगों का आना जाना बढ़ा है। इससे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है। किसी खतरे की आशंका को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस कर्मी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। सुरक्षा ऊपर से निर्देश मिलने तक जारी रहेगी। पुलिस की मौजूदगी से परिवार कोई खतरा नहीं होगा।
हरिओम की पत्नी और पिता को प्रदेश सरकार से मिली आर्थिक मदद
ऊंचाहार में चोर समझकर भीड़ की ओर से मारे गए हरिओम वाल्मीकि के परिवार को प्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद दी है। शनिवार को समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान हरिओम की पत्नी संगीता और बेटी अनन्या से मिलने नई बस्ती ऊंचाहार पहुंचे। संगीता को सात लाख, तो पिता गंगादीन को 6.62 लाख रुपये का चेक दिया। इस मौके पर असीम अरुण ने कहा कि हम सहायता देने नहीं , बल्कि न्याय देने आए हैं।असीम अरुण व राकेश सचान शनिवार दोपहर को संगीता से मिले। 30 मिनट तक दोनों मंत्रियों ने पिंकी और उनके पिता छोटेलाल से बात की। इस दौरान पिंकी को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष की 2.50 लाख की चेक, अत्याचारों से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की सहायता से संबंधित 4 लाख, 12 हजार, 500 रुपये की स्वीकृति का पत्र, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के कागजात भी सौंपे। इसके साथ 8500 रुपये प्रति माह अतिरिक्त सहायता के दस्तावेज दिए। संगीता को हर माह महंगाई भत्ता के अनुरूप 5000 रुपये की विधवा पेंशन और अनन्या को 2500 रुपये प्रतिमाह का वजीफा मिगेगा। संगीता को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार रुपये मिलेंगे।समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि हरिओम की नृशंस हत्या को शासन ने गंभीरता से लिया है। इसमें शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। परिवार के साथ पूरी सरकार खड़ी है।प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है, लेकिन विरोधी पार्टियां झूठ फैला रही हैं कि चोर आ गया, ड्रोन आ गया। सभी को इस तरह की अफवाह से बचने की जरूरत है। ऊंचाहार में भी कुछ विरोधियों ने इस तरह की अफवाह फैलाई और उसमें हरिओम की हत्या हो गई। कानून हाथ में न लें। ऐसा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कहीं भी चोर की अफवाह है तो पुलिस को सूचना दें। विरोधी पार्टियां इस तरह की अफवाह फैलाने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिगत राजनीति कर रही है, उसको समझना होगा। यह एक घटना है। इस पर सरकार कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस और विरोधी दल की अफवाह इस घटना में शामिल है।



