Breaking Newsभारत

गोरखपुर रन फार स्वदेशी’: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा- युवाओं व बेटियों को खेल के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

गोरखपुर रन फार स्वदेशी’: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा- युवाओं व बेटियों को खेल के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

बुधवार को मिनी ग्रामीण स्टेडियम में मैराथन दौड़ के केंद्रीय राज्य मंत्री व बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पूरे देश के खिलाड़ियों को जोड़ना और खेलों को आम जनता तक पहुंचाना है।

ग्रामीण मिनी स्टेडियम में बुधवार से ‘रन फार स्वदेशी’ के तहत सांसद खेल महोत्सव का आगाज  हुआ। पहले दिन मैराथन दौड़ से शुरू हुआ। जिसमें सात सौ से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चौरीचौरा के संदीप ने 26 मिनट में 07 किमी के मैराथन दौड़ को जीत कर 75 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया।

वहीं, श्रृष्ठि गोड़ ने 40 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त कर 25 हजार का पुरस्कार जीता। बुधवार को मिनी ग्रामीण स्टेडियम में मैराथन दौड़ के केंद्रीय राज्य मंत्री व बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पूरे देश के खिलाड़ियों को जोड़ना और खेलों को आम जनता तक पहुंचाना है।

महोत्सव के द्वारा युवाओं व बेटियों को खेल में नये अवसर उपलब्ध कराना व स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देना है। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी व बांसगांव विधायक विमलेश पासवान ने कहा कि खेल महोत्सव का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच देना है, जिससे वे आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीत सकें।उन्होंने जोर दिया कि यह महोत्सव केवल खेल-कौशल तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं में भाईचारा, अनुशासन और स्वस्थ जीवन शैली को भी बढ़ावा देगा। मैराथन दौड़ में लगभग 08 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। और 07 किमी की दौड़ लगाई। यह कार्यक्रम 24 सितंबर से शुरू होकर पांचों विधानसभा क्षेत्र में 15 दिनों तक चलेगा।

इसमें आधुनिक और पारंपरिक खेलों जैसे एथलीट, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, क्रिकेट , फुटबॉल सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। मैराथन दौड़ को केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, विधायक द्वय राजेश त्रिपाठी, विमलेश पासवान व ब्लाक प्रमुख रामआशीष राय ने हरी झण्डा दिखाकर रवाना किया।इस अवसर जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ल, विहिरप प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, भारतीय कुश्ती महासंघ के कोच रणविजय सिंह, बरहज ब्लाक प्रमुख राजा सिंह, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र व बृजेश वर्मा, स्वतंत्रत सिंह, गोपाल यादव झिन्नू, पीडी दीपक सिंह, श्रीकांत सोनी, बीडीओ मनोज सिंह सहित सैकड़ो लोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button