गोरखपुर में 23 जुलाई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और मेधावी छात्रों का करेंगे सम्मान

गोरखपुर में 23 जुलाई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और मेधावी छात्रों का करेंगे सम्मान
गोरखपुर, 22 जुलाई: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 23 जुलाई को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। उनके इस एक दिवसीय दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के साथ-साथ वह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
जारी शासकीय कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री सुबह 11:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 12:55 बजे गोरखपुर के सर्किट हाउस स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:05 बजे सर्किट हाउस में गोरखपुर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
दोपहर 2:05 बजे श्री पाठक योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (गोरक्ष प्रांत) द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस लौटेंगे और फिर 4:20 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। उनका आगमन शाम 4:55 बजे लखनऊ के लामा टीनियर कॉलेज प्रांगण स्थित हेलीपैड पर होगा और वहां से वे कार द्वारा 5:30 बजे राजभवन कॉलोनी पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि ब्रजेश पाठक प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं, और उनके इस दौरे को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।