Breaking Newsभारतराजनीति

गोरखपुर में सपा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

गोरखपुर में सपा के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का गोरखपुर सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय आगमन पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी की अगुवाई में फुल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया सर्वप्रथम बाघा गाड़ा में स्वागत हुआ, नौसड में युवजन सभा अध्यक्ष राहुल यादव के आवास पर स्वागत हुआ तत्पश्चात सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया इसके उपरांत सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल धर्मशाला बाजार स्थित तिवारी हाता पहुंचे पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष कैंपियरगंज के लिए रवाना हुए कैंपियरगंज में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार को महाराजगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने मीडिया के साथियों से वार्ता करते हुए संभल हिंसा पर पेश की गई रिपोर्ट पर कहा कि यह देश सबका है। संविधान बना हुआ है संविधान के अनुसार देश में सरकार बने और वह उसी के अनुसार काम करें, लेकिन डबल इंजन सरकार हिंदू मुस्लिम कर रही है, नफरत फैला रही है, धर्म जाति में फंसा कर देश के लोगों को टुकड़े-टुकड़े में बांट रही है । यही करके वह सत्ता में आई है। आज भी यही कर रही है। सिंधु घाटी की सभ्यता की खुदाई हुई उसमें देश के काम की कई चीज मिली, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार जो खुदाई कर रही है वह ठीक नहीं है देश में कोई काम नहीं हो रहा है। संभल की घटना एक सांप्रदायिक घटना है वहां पर पहले हिंदू मुस्लिम एक थे और जब से डबल इंजन की सरकार ने खुदाई करना शुरू की है तब से इस तरीके की घटना सामने आने लगी है। पूजा पाल पर कहा कि जब उन्होंने राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग की थी तब भी अध्यक्ष जी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी और आज जब पार्टी विरोधी काम कर रही थी तब उन पर कार्रवाई हुई। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पर कहा कि बीजेपी घबरा रही है इसीलिए उनके सहयोगी इस तरीके का बयान दे रहे हैं साथ ही कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूदा सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं जिससे 2027 में पीडीए की सरकार बन सके।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव डाक्टर मोहसिन खान प्रहलाद यादव बृजनाथ मौर्य पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव रुपावती बेलदार मनुरोजन यादव जफर अमीन डक्कु मिर्जा कदीर बेग मुन्नीलाल यादव जितेंद्र यादव धर्मेन्द्र सोलंकी रजनीकांत पांडेय चितरंजन मिश्रा जियाउल इस्लाम शहाब अंसारी कृष्ण कुमार त्रिपाठी सिंहासन यादव राघवेंद्र तिवारी राजू अशोक चौहान दयाशंकर निषाद राजेश कुमार भारती मैना भाई सच्चिदानंद यादव गवीश दुबे एहतेशाम खान राहुल गुप्ता आशुतोष गुप्ता रामनिरंजन यादव मनीष कमांडो राजेश यादव राजू कपिल मुनि यादव राजाराम बेलदार श्रीकांत यादव सुशीला भारती उर्मिला देवी भृगुनाथ निषाद मनोज निषाद मन्तोष यादव अनुप यादव सुमन पासवान सन्तोष यादव दुर्गेश यादव बालेन्द्र यादव राहुल यादव करुणा निधान चर्चिल अधिकारी मनोज पाण्डेय अनिरुद्ध यादव राजेंद्र यादव सोहराब खान पुजारी यादव सोनू पांडे फ़िरदौस आलम संजय यादव श्याम सुंदर रणजीत पासवान अविनाश तिवारी कमलेश यादव रामउग्रह यादव अजय यादव आदि मौजूद रहें l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button