गाजीपुर : गाजीपुर में तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट व महोत्सव का भव्य आयोजन

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/08/025को
गाजीपुर में तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट व महोत्सव का भव्य आयोजन
गाजीपुर, 12 अगस्त 2025। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतिम दिन नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में ऑडिटोरियम हाल में तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट व तिरंगा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित तिरंगा मेला एवं तिरंगा प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। यहां स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित तिरंगे झंडों, “एक जनपद एक उत्पाद” (ODOP) से जुड़े स्टॉलों तथा अन्य विभागों की प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
अध्यक्ष एवं जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति व्यक्तिगत एवं भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करना, देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को स्मरण करना है।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया और झंडा लगाने के नियमों पर विशेष जोर दिया।
महोत्सव के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।