गोरखपुर में पक्षियों के लिए वेटनरी वैन: कहीं घायल पक्षी देखिए…तो इस नंबर पर करें फोन- मिलेगी चिकित्सक सेवा

गोरखपुर में पक्षियों के लिए वेटनरी वैन: कहीं घायल पक्षी देखिए…तो इस नंबर पर करें फोन- मिलेगी चिकित्सक सेवा
डीएफओ विकास यादव ने बताया कि यदि कहीं भी मोर, सारस या अन्य पक्षी घायल मिलते हैं, तो नागरिक तुरंत वन विभाग गोरखपुर के कमांड सेंटर के मोबाइल नंबर 07839435312 पर संपर्क कर सकते हैं।
सारस संरक्षण समिति, उत्तर प्रदेश की ओर से वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ, उत्तर प्रदेश की ओर से गोरखपुर वन प्रभाग को एक मोबाइल वेटेनरी यूनिट-रेस्क्यू वैन प्रदान की गई है। यह अत्याधुनिक रेस्क्यू वैन सारस सहित विभिन्न घायल पक्षियों के त्वरित बचाव और प्राथमिक उपचार के लिए सुसज्जित है।इस सुविधा के शुरू होने से गोरखपुर और आसपास के जनपदों के लोगों को अब घायल पक्षियों की सहायता के लिए त्वरित सेवा उपलब्ध होगी। यदि कहीं भी मोर, सारस या अन्य पक्षी घायल मिलते हैं, तो नागरिक तुरंत वन विभाग गोरखपुर के कमांड सेंटर के मोबाइल नंबर 07839435312 पर संपर्क कर सकते हैं।
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर पक्षियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करेगी और आवश्यकतानुसार उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाएगी। डीएफओ विकास यादव ने कहा कि यह पहल न केवल पक्षियों की रक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि आम जनमानस में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।



