गोरखपुर में ठंडा पानी नहीं देने पर मनबढ़ों ने युवक को मार दिया चाकू, केस दर्ज

गोरखपुर में ठंडा पानी नहीं देने पर मनबढ़ों ने युवक को मार दिया चाकू, केस दर्ज
नरसिंहपुर निवासी दिनेश साहू ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अभी नया आरओ प्लांट लगाया है। 12 मई को दोपहर 12 बजे के करीब वह अपने घर के पास स्थित दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान पास में ही किराये का कमरा लेकर रहने वाले दो युवक पड़ोस की आरओ की दुकान से उनके य
गर्मी अब बैर कराने लगी है। दोपहर की तीखी धूप लोगों को चिड़चिड़ा बना रही है। तिवारीपुर इलाके के नरसिंहपुर में आरओ प्लांट चलाने वाले दुकानदार ने ठंडा पानी न होने पर देने से मना किया तो उसपर चाकू से हमला कर दिया गया।
आरोप है कि दो युवकों ने सिर और कान पर चाकू से हमला किया। इसमें वह घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। उधर, पुलिस आरोपियों पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।
नरसिंहपुर निवासी दिनेश साहू ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अभी नया आरओ प्लांट लगाया है। 12 मई को दोपहर 12 बजे के करीब वह अपने घर के पास स्थित दुकान पर बैठे थे।
इसी दौरान पास में ही किराये का कमरा लेकर रहने वाले दो युवक पड़ोस की आरओ की दुकान से उनके यहां आए। दुकान के मालिक ने दोनों को उकसाकर उनकी दुकान पर भेज दिया था। दुकान पर पहुंचे दोनों युवक आरओ का ठंडा पानी मांगने लगे।
उनसे कहा कि पानी अभी ठंडा नहीं है। बिजली नहीं है, सोलर से काम चला रहे हैं, इस वजह से ठंडा पानी नहीं दे सकते। यह सुनकर दोनों युवक गाली देने लगे। इसकी शिकायत मकान मालिक से करने की बात कही तो वे धमकी देते हुए चले गए।
थोड़ी देर बाद मकान मालिक के पास गया तो दोनों युवक बाहर मिल गए। गाली देते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान चाकू से उन पर हमला कर दिया। दूसरे युवक ने लाठी लेकर पीटा। इससे वह बेहोश हो गए। आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।अत्यधिक गर्मी मानसिक स्वास्थ्य पर डालती है असरगर्मी में पसीना अधिक निकलता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होती है। खून का प्रवाह बढ़ जाता है, जिससे हार्ट को अधिक काम करना पड़ता है। ऐसी स्थिति आने पर हार्मोंस कॉर्टिसोल का उत्पादन बढ़ जाता है। इससे तनाव और गुस्सा बढ़ता है। गुस्सा, हताशा और अवसाद के मामले बढ़ सकते हैं: डॉ कुमार सतीश रवि, पूर्व चिकित्सक, एम्स