गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की समस्याएं

गोरखपुर में जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की समस्याएं
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र और विजयदशमी के दौरान गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। उन्होंने 200 लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई…
शारदीय नवरात्र और विजयदशमी पर्व पर लगातार धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर लोगों के जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दी। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का संकल्प नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना है। जमीन-जायदाद से जुड़े विवादों पर पारदर्शी व निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारियों और कमजोरों को उजाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
पारिवारिक विवादों का समाधान आपसी संवाद से कराया जाए। जनता दर्शन में इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वाले लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव सहायता देगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उपचार से जुड़े प्रार्थना पत्रों की एक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री से मिलने आईं कुछ महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी थे। योगी ने बच्चों को पढ़ाई की प्रेरणा दी और चॉकलेट देकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उन्हें तुरंत जोड़ें।