देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : मुख्यमंत्री के गृह जनपद में खनन को ले करके अधिकारी निष्क्रिय बड़ी घटना का दे रहे हैं दावत खनन विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग इस बड़े खेल में लिप्त

गोरखपुर

मुख्यमंत्री के गृह जनपद में खनन को ले करके अधिकारी निष्क्रिय बड़ी घटना का दे रहे हैं दावत खनन विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग इस बड़े खेल में लिप्त

खनन माफिया ग्राम प्रधान व सरहरी पुलिस की मिली भगत से हो रहा है अवैध खनन

आखिर किसके संरक्षण में हो रहा है अवैध खनन पुलिस विभाग खनन विभाग राजस्व विभाग तीनों को सूचना देने के बाद मौके पर समय पर नहीं पहुंचे कोई आल्हा अधिकारी

सरहरी पुलिस को सूचना जब दी गई तो सरहरी प्रभारी ने कहा कि अभी हम लोग दावत में जा रहे हैं आने के बाद देखते हैं इसका क्या मतलब हुआ सरहरी चौकी से महज डेढ़ किलोमीटर पर हो रहा था अवैध मिट्टी खनन

चरगावा ब्लाक के ग्राम सभा सियरामपुर के टोला अहिरौली के टेनडाड नाले की मिट्टी को खनन माफियाओ ने 500 ट्रॉली से ऊपर मिट्टी बेच दी ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी को ग्रामीणों ने रोका सरहरी पुलिस मामले में कार्यवाही के बजाय पंचायत करते दिखी

सरहरी पुलिस को सूचना देने के ढेड घंटे बाद मौके पर पहुंची सरसरी पुलिस कार्यवाही के बजाय पंचायत कराने लगी सरहरी पुलिस व 112 की पुलिस

किसी न किसी दिन एक बहुत बड़ी घटना करायेंगी पुलिस तब जाके चेतेगी जिला प्रशासन

खबर के माध्यम से फोन के माध्यम से तीनों विभाग खनन विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग को कई बार सूचना मिलने पर भी कोई बड़ी कार्यवाही करने में क्यों कतरा रहे हैं अधिकारी

लगता है जब तक बड़ी कोई घटना नहीं घटती है तब तक ये तीनों विभाग नहीं आयेगा गा एक्शन में बड़ी कार्यवाही छोड़ मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझते है अधिकारी.

Related Articles

Back to top button