गोरखपुर मानबेला में कन्वेंशन सेंटर तैयार…सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इसके लोकार्पण की तैयारी

गोरखपुर मानबेला में कन्वेंशन सेंटर तैयार…सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इसके लोकार्पण की तैयारी
जीडीए ने दो करोड़ की लागत से बनवाया है कन्वेंशन सेंटर, संचालन के लिए फर्म चयनितनवंबर में शादियों के लिए उपलब्ध होगा यह कन्वेंशन सेंटरगोरखपुर। मानबेला में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पूरा हो गया है। जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों इसके लोकार्पण की तैयारी है। कन्वेंशन सेंटर के संचालन के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने फर्म का चयन कर लिया है। आगामी लगन के सीजन में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।जीडीए की ओर से लगभग 1200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इस कन्वेंशन सेंटर को बनाया गया है। इसे बनाने पर 2.2 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके संचालन का जिम्मा गोरखपुर में एक प्रमुख मैरेज हाॅल चलाने वाले परिवार को मिला है। अंत्योदय कार्ड धारक यहां मामूली खर्च में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे।
यहां एक बड़ा हाॅल है जहां 200 लोगों के बैठने की जगह है। इस हाॅल में स्थायी मंच का रूप भी दिया गया है। जयमाल जैसे कार्यक्रम यहां आसानी से हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त 100 लोगों की क्षमता का एक और हाॅल होगा। ग्राउंड प्लस प्रथम तल का यह भवन है। दोनों तल 500-500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के हैं। ग्राउंड फ्लोर पर 200 लोगों के बैठने की क्षमता वाला हाॅल होगा। डबल हाइट लॉबी होगी।सुसज्जित किचन व स्टोर रूम भी इसी तल पर होगा। शौचालय की व्यवस्था भी की गई है। प्रथम तल पर 100 लोगों की क्षमता का एक हाॅल होगा। आंतरिक साज-सज्जा के लिए दोनों तलों पर कलाकृतियां बनाई गई हैं।
साल में 26 आयोजन अंत्योदय कार्ड धारकों के होंगेएग्रीमेंट में यह बात तय है कि साल में 26 आयोजन अंत्योदय कार्ड धारकों के कराने होंगे। उनकी बुकिंग लगभग 11 हजार रुपये में की जाएगी। न्यूनतम इतने आयोजन होने ही हैं। उसके बाद अपने हिसाब से रेट तय किया जा सकता है। प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने कहा कि बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी। चयनित फर्म को सालाना 33 लाख रुपये किराया जीडीए को देना होगा। संचालन एवं रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी संचालन का अधिकार पाने वाली फर्म की होगी। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद लोकार्पण कराया जाएगा। जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि मानबेला में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके संचालन के लिए फर्म का चयन भी कर लिया गया है। जल्द ही इसका लोकार्पण होगा। उसके बाद पड़ने वाले लगन से बुकिंग शुरू हो जाएगी।