गोरखपुर में जुटेंगे देश-विदेश के 600 चिकित्सा विशेषज्ञ, दो दिन होगा क्रिटिकल केयर पर सेमिनार

गोरखपुर में जुटेंगे देश-विदेश के 600 चिकित्सा विशेषज्ञ, दो दिन होगा क्रिटिकल केयर पर सेमिनार
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. महिम मित्तल और सचिव डॉ. एके मल्ल ने बताया कि इसमें देश के देश के 10 राज्यों के साथ ही 20 देशों के करीब 600 विशेषज्ञ शामिल होंगे। पूर्वी यूपी में पहली बार यह आयोजन हो रहा है। इसे इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की जिला इकाई, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स की टीम मिलकर आयोजित कर रही है।
सड़क हादसा, ब्रेन हेमरेज या अन्य गंभीर स्थिति में आए मरीजों के इलाज में प्राथमिक उपचार का बड़ा महत्व है। बड़े अस्पताल पहुंचने से पहले तमाम मरीजों की स्थिति खराब प्राथमिक चिकित्सा के चलते बिगड़ जाती है। इन गंभीर मामलों के इलाज के लिए आई नई तकनीकियों और प्राथमिक चिकित्सा में रखी जाने वाली जरूरी सावधानी पर शहर में तीन से छह अक्तूबर तक गहन मंथन होगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. महिम मित्तल और सचिव डॉ. एके मल्ल ने बताया कि इसमें देश के देश के 10 राज्यों के साथ ही 20 देशों के करीब 600 विशेषज्ञ शामिल होंगे। पूर्वी यूपी में पहली बार यह आयोजन हो रहा है। इसे इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की जिला इकाई, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स की टीम मिलकर आयोजित कर रही है।
उन्होंने बताया कि अब वेंटिलेटर से भी एडवांस तकनीक सामने आ रही है, जिसे पहली बार इस सेमिनार में दिखाया जाएगा। इसमें गहन चिकित्सा की आधुनिक तकनीक, आईसीयू की चुनौतियां और आपातकालीन इलाज की नई विधियों पर चर्चा होगी।
चिकित्सकों से फाॅर्म भरवाकर पूछी गईं समस्याएंइस सम्मेलन के विषय तय करने के लिए प्रदेश के 150 से अधिक क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों से विचार लिए गए। उन पर संगोष्ठी में चर्चा होगी। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और सऊदी अरब सहित 20 देशों से 200 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे।
इसमें हेमोडायनामिक्स, मॉनिटरिंग, मैकेनिकल वेंटिलेशन और अल्ट्रासोनोग्राफी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जो डॉक्टर सम्मेलन में नहीं आ पाएंगे वे ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकेंगे।
जागरूकता के लिए होगा वॉकाथनचार अक्तूबर की सुबह पैडलेगंज बुद्ध द्वार से लेकर नौकायन तक वॉकाथन भी होगा, जिसका उद्देश्य गहन चिकित्सा जागरूकता बढ़ाना है।

