गोरखपुर : महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 06 कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

गोरखपुर : महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 06 कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
गोरखपुर, 01 जुलाई, 2025: महाप्रबन्धक सभाकक्ष में 01 जुलाई, 2025 को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 06 कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के गोरखपुर स्टेशन पर वरिष्ठ गाड़ी प्रबन्धक/गुड्स के पद पर कार्यरत श्री धर्मेन्द्र यादव ने 07 अप्रैल,2025 को कार्य के दौरान अप बी.सी.एन. मालगाड़ी के सहजनवा में रिलीज होने के बाद गाड़ी चेक करते समय देखा कि एक वैगन में कपलिंग टूटी हुई थी, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्टेशन मास्टर सहजनवा, गाड़ी नियंत्रक/गुड्स, मुख्य नियंत्रक/समाडि तथा गार्ड काउन्सलर को देकर गाड़ी परीक्षक की मांग की, जिससे जिससे एक सम्भावित दुर्घटना को बचाया जा सका। मोतीगंज स्टेशन पर सिगनल अनुरक्षक के पद पर कार्यरत श्री मनोज कुमार मण्डल ने मोतीगंज यार्ड में 19 मार्च,2025 को टैªक अनुरक्षण के दौरान अप लाइन के टैªक पर रेलवे फ्रैक्चर देखकर तत्काल सिगनल कन्ट्रोल को सूचित करते हुये इंजीनियरिंग विभाग के साथ समन्वय बनाकर रेल का बदलाव कराया। श्री मण्डल के योगदान के कारण एक बड़ी दुर्घटना को रोका गया।
वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर तकनीशियन/समाडि के पद पर कार्यरत श्री अरविन्द कुमार ने 31 मार्च,2025 को कार्य के दौरान गाड़ी संख्या-12334 के फ्रंट एस.एल.आर. के ब्रेक गियर पिन मीसिंग देखकर तत्काल सम्बन्धित को सूचित किया, ब्रेक शू तथा ब्रेक शू हैंगर के मध्य ब्रेक गियर पिन लगाया गया, जिससे सम्भावित दुर्घटना बचाई जा सकी। नन्दगंज स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत श्री संदीप कुमार शाह ने 29 अप्रैल,2025 को समपार पर कार्य के समय टेªन के पास होने के दौरान इंजन से निकल रही चिंगारी को देखकर तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचित किया, जिससे थ्रू गाड़ी को लाल हैण्ड सिगनल दिखाकर रोका गया और जांच करने पर पाया गया कि एक लगभग 5 फीट का एंगल इंजन के पिछले कैटल गार्ड में फंसा था, जिसे निकाल कर टेªन को रवाना किया गया। श्री संदीप कुमार की सतर्कता एवं तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना को रोका जा सका।
इज्जतनगर मंडल के मथुरा छावनी स्टेशन पर टैªक मेंटेनर के पद पर कार्यरत श्री गजेन्द्र सिंह ने 12 अप्रैल,2025 को कार्य के दौरान सोनाई-राया स्टेशन के मध्य रेल वेल्ड फ्रैक्चर देखकर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर संरक्षा से सम्बन्धित कार्यों का निर्वहन किया, जिससे एक सम्भावित दुर्घटना टाली जा सकी। फर्रूखाबाद स्टेशन पर लोको पायलट/माल के पद पर कार्यरत श्री निर्दोष कुमार ने 16 मार्च,2025 को कार्य के दौरान समपार संख्या-205 पर एम्बुलेंस देखते ही इमरजेंसी ब्रेक का प्रयोग कर टेªन को गेट से पहले रोक लिया। टेªन से उतरकर देखने पर पाया कि गेट बन्द है किन्तु गेट के अन्दर एम्बुलेंस एवं एक कार खड़ी है, जिसे किनारे लगवाकर सावधानीपूर्वक अपनी गाड़ी को गेट पास कराया। लोको पायलट श्री निर्दोष कुमार की कार्य के प्रति सजग एवं सतर्क होने के कारण एक सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सका ।
इन रेलकर्मियों के सराहनीय कार्य को देखते हुये इन्हें महाप्रबन्धक स्तर पर ‘‘मैन ऑफ द मंथ‘‘ संरक्षा पुरस्कार के लिये चुना गया।