गोरखपुर : मर्जर /पेयरिंग के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव ने दिया ज्ञापन

मर्जर /पेयरिंग के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ बांसगांव ने दिया ज्ञापन
गोरखपुर
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृव के निर्देश पर स्कूल पेयरिंग के नाम पर 30 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय को गाँव से दूर किसी प्राथमिक विद्यालय में मर्ज करने का तुगलकी फ़रमान के विरोध में अपने विधान सभा प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने के क्रम में बांसगांव विधायक विमलेश पासवान से मिलने उनके आवास पर बांसगांव संगठन के अध्यक्ष युगेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल मिला। ग्रामीण अंचल में अवस्थित प्राथमिक विद्यालयों में जहाँ निम्न आय वर्ग , अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/ पिछड़े/ दुर्बल/ अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे
निः शुल्क शिक्षा पाते थे उन्हें इस योजना से महरूम किया जा रहा है साथ ही साथ एक विद्यालय में कम से कम दो से तीन रसोईया जो निम्न आय वर्ग से आई थी उनके भी पेट पर लात मारा जा रहा है प्राथमिक विद्यालय 1 किलोमीटर से 2 किलोमीटर दूर होने से उस वर्ग के बच्चे खास करके छात्राएं दूरस्थ विद्यालयों पर अध्ययन हेतु नहीं जाएंगी। जिसके कारण वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाएंगी अर्थात एक माँ यदि शिक्षित नही होगी तो आने वाली पीढ़ी भी अशिक्षित ही रह जाएगी। प्रतिनिधि मंडल की बात सुनकर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए विधायक जी ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से दमदारी से विद्यालय पेयरिंग का विरोध दर्ज किया। साथ ही साथ मंत्री बेसिक शिक्षा से मुख्यमंत्री जी को भी इस पूरे मामले से अवगत कराने की बात कही। नौकरशाही के इस असामाजिक प्रयास से चेतने की भी बात कही, क्योंकि अधिकारियों के इस प्रयास से पूंजीपतियों से पोषित उच्च शिक्षण शुल्क वाले प्राइवेट विद्यालयों को पोषण मिलेगा और निम्न आयवर्ग का बालक प्राथमिक शिक्षा पाने से ही वंचित हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में संग्राम सिंह ब्लॉक मंत्री, राजीव नारायण सिंह कोषाध्यक्ष, संदीप त्रिपाठी संयुक्तमंत्री,हरेंद्र सिंह, आशुतोष शुक्ल,पंकज पांडेय, विजय शंकर मिश्र, नवीन त्रिपाठी,विनोद दुबे,देवेश सिंह, श्रीप्रकाश, विजय कुमार, नूर आलम,,महेंद्र शर्मा आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।