Breaking Newsभारत

रायबरेली : रायबरेली,बचत भवन सभागार में विकास,निर्माण व राजस्व कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

लोकेशन रायबरेली

राजेंद्र कुमार
India now24
तहसील रायबरेली

रायबरेली,बचत भवन सभागार में विकास,निर्माण व राजस्व कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

 

रायबरेली: 28 अक्टूबर 2025
सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की मॉनिटरिंग सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जाती है। जिसके क्र म में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उन्होंने प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ रायबरेली जनपद की तुलनात्मक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद को जो भी लक्ष्य दिए गए है उसके अनुसार कार्य करते हुए कार्य में तेजी लाए। बैठक में डीएम ने राजस्व,
सेतू निर्माण, फेमिली आईडी,ज़ीरो पॉवर्टी,कृषि, स्वास्थ्य,विद्युत,सड़क, मिड डे मील आदि की गहनता से समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं रही उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यों में सुधार लाये अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने डीपीआरओ और अधिशासी अभियंता शहरी जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यो में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं की जो भी शिकायत अधिकारियों के पास आती हैं,उसका समयान्तर्गत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अधिकार जनता के हित के लिए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुचने के लिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पर अपने विभाग की रैंकिंग में सुधार लाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करना है और अपने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने का पूरा प्रयास करना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता, अपर जिलाधिकारी(वि/रा0) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button