गोरखपुर : मंकेश्वर नाथ पाण्डेय के रोटरी मंडलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर हुआ भव्य सम्मान

मंकेश्वर नाथ पाण्डेय के रोटरी मंडलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर हुआ भव्य सम्मान
गोरखपुर
रोटरी मंडल 3120 के बनारस में सम्पन्न चुनाव में रो.मंकेश्वर नाथ पाण्डेय के रोटरी मंडलाध्यक्ष (2028-29) निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में आज हरिओम नगर स्थित उनके आवास पर रोटरैक्टर्स द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पीडीआरआर हर्ष श्रीवास्तव के नेतृत्व में गोरखपुर के विभिन्न रोटरैक्ट क्लबों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान रो.मंकेश्वर नाथ पाण्डेय एवं रो.पूर्वी नारायण पाण्डेय मैम को अंगवस्त्र पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ एवं फूलों-मोतियों की माला पहनाकर उनका भव्य अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात केक काटकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीआरआर हर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि यह गोरखपुर सहित संपूर्ण रोटरैक्ट परिवार के लिए अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि हमारे बीच से एक वरिष्ठ, अनुभवी एवं मार्गदर्शक स्वरूप व्यक्तित्व रो. मंकेश्वर नाथ पाण्डेय रोटरी मंडलाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं। उनके कुशल नेतृत्व, दूरदृष्टि एवं सेवा मूल्यों से मंडल 3120 के रोटरी आंदोलन को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर रो. मंकेश्वर नाथ पाण्डेय ने भावविभोर होकर इस सम्मान के लिए सभी रोटरैक्टर्स का आभार व्यक्त किया तथा रोटरैक्ट आंदोलन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने हेतु हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रोटरैक्टर अभिषेक सिंह, अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी, श्वेता गौर, प्रीति श्रीवास्तव, उत्सव पोद्धार, हर्ष गौर, अभिषेक केशरवानी, रत्नेश तिवारी, अभिषेक सिंह, सर्वेश मिश्रा, अनुराग मिश्रा, शिवम गुप्ता, मो. रेहमान, अमृता, कायनात, आयुष अग्रवाल, पल्लव सेठी, पूर्णिमा, रितिका, सुशील सहित अन्य गणमान्य रोटरैक्टर्स उपस्थित रहे।



