Breaking Newsभारत

गोरखपुर : भारत गौरव ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

भारत गौरव ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

गोरखपुर, 09 जुलाई, 2025: भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटक टेªनों का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव टेªनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट टेªनें हैं, जो देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। भारत गौरव टेªनों के संचलन से पयर्टन को बढ़ावा मिलता है। भारतीय रेल के एक उपक्रम इण्डियन रेलवे कैटरिग एण्ड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) को स्टेशनों पर, टेªनों में खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने एवं पेशेवर बनाने, प्रबन्ध करने, घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।

आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये तिरूपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी के स्थानीय मंदिरों के दर्शन तथा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव पर्यटक टेªन योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त से 09 सितम्बर, 2025 तक 11 रात्रि एवं 12 दिन के लिये चलाई जायेगी। इस गाड़ी पर चढ़ने व उतरने के लिये योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम एवं मानिकपुर स्टेशनों पर सुविधा प्रदान की गई है। इस गाड़ी में यात्रा हेतु आई.आर.सी.टी.सी. के वेबसाइट www.irctctourism.com/bharatgaurav पर टिकट बुक किया जा सकता है तथा मोबाइल नम्बर 9236391908, 8287930908 पर सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। टिकट पैकेज पर ई.एम.आई. की सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. पोर्टल पर प्रदर्शित सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों के माध्यम से उपलब्ध है।

भारत गौरव पर्यटक टेªन में इकानॉमी (शयनयान श्रेणी) श्रेणी में यात्रा के लिए प्रति वयस्क रू0 24350/- तथा 05 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिए रू0 22980/- यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है। स्टैण्डर्ड (वातानुकूलित तृतीय श्रेणी) श्रेणी में यात्रा के लिये प्रति वयस्क रू0 41800/- तथा 05 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिये रू0 40200/- यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कम्फर्ट (वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी) श्रेणी में यात्रा के लिये प्रति वयस्क रू0 55750/- तथा 05 से 11 वर्ष के प्रति बच्चे के लिये रू0 53850/- यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है। इस गाड़ी में कम्फर्ट श्रेणी (वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी) में 49, स्टैण्डर्ड श्रेणी (वातानुकूलित तृतीय श्रेणी) में 70 तथा इकोनॉमी श्रेणी (शयनयान श्रेणी) में 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ उपलब्ध है। इस मूल्य में रात्रि ठहराव तथा स्नान आदि के लिये होटल/धर्मशाला की सुविधा पैकेज कैटेगरी के अनुसार दी जायेगी। इस यात्रा मूल्य में सुबह का नाश्ता, दोपहर तथा रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button