Breaking Newsभारत

गोरखपुर ब्रह्मलीन महंत की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा और सामयिक विषयों पर होगा सम्मेलन

गोरखपुर ब्रह्मलीन महंत की स्मृति में श्रीमद्भागवत कथा और सामयिक विषयों पर होगा सम्मेलन

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ का 56वां व ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का 11वां पुण्यतिथि समारोहसमारोह के शुभारंभ व समापन अवसर पर उपस्थित रहेंगे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ

ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं एवं महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत कथा के रसपान और समाज व राष्ट्र को प्रभावित करने वाले कई ज्वलंत मुद्दों पर चिंतन-मंथन का अवसर प्राप्त होगा। कथा का चार और व्याख्यानमाला का शुभारंभ पांच सितंबर को होगा। पुण्यतिथि सप्ताह समारोह के उद्घाटन व समापन समारोह में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होंगे। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि गोरक्षपीठ की गौरवशाली आध्यात्मिक-धार्मिक परंपरा को नई दिशा प्रदान करने वाले महान देशभक्त, अपराजेय धर्मयोद्धा, हिंदुत्वनिष्ठ ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का व्यक्तित्व आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी स्मृतियां हमें नई ऊर्जा देती हैं। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर सात दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह 4 से 11 सितंबर तक प्रातः 10ः30 बजे से गोरक्षनाथ मंदिर में संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह के अंतर्गत 4 से 10 सितंबर तक अपराह्न 3ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक सप्तदिवसीय ‘श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ’ का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में किया जाएगा। व्यासपीठ से परिधान पीठ गोपाल मंदिर, अयोध्या धाम से पधारने वाले कथाव्यास जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य महाराज के मुखारविंद से कथा अमृत की वर्षा होगी। इसके पूर्व दोपहर 2.30 बजे से अखंड ज्योति तथा श्रीमद्भागवत महापुराण की भव्य शोभायात्रा कथा वाचक, साधु संतों, यजमानगण की उपस्थिति में बैंडबाजे के साथ गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह से पोथी के पूजन अर्चन के बाद कथा स्थल तक हर्षोल्लास के साथ पहुंचेगी। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ, सप्तदिवसीय सम्मलेन एवं श्रद्धांजलि सभा का लाइव प्रसारण गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए चार मार्गों पर मिलेगी निशुल्क बस सेवाकथा सुनने वाले श्रद्धालुओं के लिए गोरखनाथ मंदिर की ओर से 4 से 10 सितंबर तक प्रतिदिन निशुल्क बस स्थल तक लाने-ले जाने के लिए निर्धारित स्थानों से उपलब्ध होगी।

1- बाबा चैन सिंह मंदिर लालडिग्गी पार्क, मुंशी प्रेमचंद पार्क, अलहदादपुर, रीड साहब धर्मशाला, गोलघर, कालीमंदिर, यातायात तिराहा, धर्मशाला तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर।2- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गिरधरगंज, छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक।3. गीता वाटिका, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर हाईडिल होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज, जंगल नकहा ओवरब्रिज, राणी सती दादी मंदिर, रामनगर चौराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक।4- महुआतर ओवरब्रिज, महेसरा, बरगदवा, राजेंद्र नगर होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button