गोरखपुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिले परिषद के पदाधिकारी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिले परिषद के पदाधिकारी
आठवें वेतन आयोग में कर्मचारी हितों का ख्याल रखने का मिला भरोसा:– रूपेश
गोरखपुर, 06 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी के गोरखपुर आगमन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत किया।
भेंट के दौरान परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों की प्रमुख मांगों से अवगत कराते हुए आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक विचार किए जाने का आग्रह किया। इस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री माननीय पंकज चौधरी ने आश्वस्त किया कि सरकार कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखेगी और उनकी जायज अपेक्षाओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
परिषद के पदाधिकारियों ने मंत्री के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, गोविन्द जी, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, बंटी श्रीवास्तव, दीपक चौधरी, देवेश सिंह, नरेन्द्र साहनी (रोजगार सेवक) सहित अन्य पदाधिकारी व बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



