गोरखपुर : मांडलिक मंत्री के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

मांडलिक मंत्री के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न
गोरखपुर
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर मंडल के सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री, जिला कोषाध्यक्ष की एक आकस्मिक बैठक मांडलिक संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंडल के चारों जिलों के पदाधिकारियों ने वर्तमान समय में संगठन को ब्लॉक स्तर एवं आम शिक्षकों तक मजबूत बनाए रखने की रणनीतियों पर विचार विमर्श किया।
इस संबंध में मांडलिक मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने बताया कि वर्तमान शांति काल के समय प्रदेशीय अध्यक्ष डा दिनेश चंद शर्मा का अग्रिम निर्देश मिलने तक संगठन को मजबूत बनाने के दिशा में कार्य करना होगा।इसके तहत ब्लॉक स्तर एवं आम शिक्षकों तक प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशों एवं भावनाओं को अवगत कराया जाना आवश्यक है।विगत महीनो में प्रदेश के सभी सांसद गण को दिए गए ज्ञापन के परिणाम स्वरूप अनेक सांसद गण द्वारा टेट के मुद्दे को संसद में उठाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे सांसद गण को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री ओझा ने बताया कि ब्लॉक,जिला और मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर शिक्षक समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
ऑनलाइन इस बैठक में गोरखपुर मंडल के मांडलिक संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा,जिला अध्यक्ष गोरखपुर राजेश धर दुबे, जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा, महाराजगंज के जिला अध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी, जिला मंत्री सत्येंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनउव्वर आलम,कुशीनगर के राजकुमार सिंह एवं देवेंद्र ओझा, देवरिया के डॉ सत्य प्रकाश सिंह, जयप्रकाश मणि त्रिपाठी सम्मिलित रहकर अपने विचार रखे।



