गोरखपुर/बांसगांव : समाजसेवी रामबिहारी पाण्डेय ने गरीबों में बाटा कंबल

समाजसेवी रामबिहारी पाण्डेय ने गरीबों में बाटा कंबल
गोरखपुर/बांसगांव

विकासखंड बांसगांव के ग्राम पंचायत देवडार खुर्द में समाजसेवी राम बिहारी पांडेय उनके सुपुत्र अमित पांडेय, संदीप पांडेय के सौजन्य से गरीब असहाय व्यक्तियों में लगभग 300 कंबलों का वितरण किया गया कड़ाके की ठंड में उनके द्वारा किए गए इस कार्य को पूरे ग्राम सभा में भूरी भूरी प्रशंसा की गई जो पात्र लोग इस ठंड में कंबल पाए उन्होंने राम बिहारी पांडेय एवं उनके परिवार को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें दिया और इस कार्य को पुनीत कार्य बताया। आपको बताते चलें हर वर्ष जाड़े के मौसम में समाजसेवियों द्वारा कंबल वितरण का काम किया जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुन्नर पांडेय ने समाजसेवी एवं सम्मानित लोगो से कहा कि अगर आप सक्षम हैं तो आगे बढ़कर के गरीबों असहयों के लिए काम करते रहना चाहिए।इस अवसर पर गांव के सम्मानित नागरिक गण उपेंद्रनाथ पांडेय रमेश चंद्र पांडेय सुधाकर पांडेय विनोद गौतम अमित अनिल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।



