गोरखपुर : बांसगांव संदेश परिवार की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और कार्ययोजना पर चर्चा

बांसगांव संदेश परिवार की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और कार्ययोजना पर चर्चा
गोरखपुर

बांसगांव संदेश परिवार की बैठक में पत्रकारों की समस्याओं, विज्ञापन कार्य और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा हुई। बैठक में नए साथियों को 7 विज्ञापन और पुराने साथियों को 15 विज्ञापन का लक्ष्य दिया गया, जिसे पूरा करने पर संस्थान की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया।
बैठक में बताया गया कि सूचना विभाग एवं उत्तर प्रदेश सूचना विभाग में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जनवरी माह से कराई जाएगी। सभी पत्रकारों से ग्राम स्तर पर सक्रिय रिपोर्टिंग करने का आग्रह किया गया।
निर्देश दिए गए कि पत्रकार ग्राम प्रधान का एक मिनट का बाइट लें, जिसमें पिछले पांच वर्षों के विकास कार्य और दोबारा प्रधान बनने पर भविष्य की विकास योजना से जुड़े प्रश्न पूछे जाएं। साथ ही गांव के कम से कम दस लोगों से बातचीत कर समस्याओं पर वीडियो न्यूज तैयार की जाए। *ग्रामीणों को नेक्स्ट अपडेट न्यूज ऐप डाउनलोड कराते हुए वीडियो न्यूज भेजने की भी अपील की गई।



