गोरखपुर : पात्रों को मिल रहा सरकारी आवास : सन्नी जायसवाल

पात्रों को मिल रहा सरकारी आवास : सन्नी जायसवाल
गोरखपुर/चौरीचौरा । चौरी चौरा नगर पंचायत के मोती महल में रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2 के करीब 50 लाभार्थियों को एक लाख रुपए का स्वीकृति पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल ने अपने हाथों से वितरण किया। इस दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को देखा और उनके उद्बोधन को सुना।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बिना भेद भाव के सभी लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए पैसा दे रही है। सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है l
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चौरीचौरा में 564 लोगों को पीएम आवास योजना शहरी 2 में चयनित हुए हैं। उनके खाते में आवास का प्रथम किस्त एक एक लाख रुपए भेजा गया है। जो आवास के लाभार्थी छुट गए है। वह फिर से आवेदन करें। अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आवास के प्रथम किस्त पैसे से तत्काल निर्माण कराना शुरू कर दें।
इस अवसर पर सभासद पौरुष कुमार, मोहित जायसवाल, अभय साहू, सभासद प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, अजय पासवान लाभार्थी सरस्वती, सुनीता, कुसुम,कमला देवी रामनाथ,मोहिनी रीता देवी, सरस्वती आदि उपस्थित थे।



