गोरखपुर : पांच दिवसीय परिषदीय सहायक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

पांच दिवसीय परिषदीय सहायक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
गोरखपुर

ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव पर समावेशी शिक्षा हेतु शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के अंतर्गत पांच दिवसीय परिषदीय सहायक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसगांव खंड शिक्षा अधिकारी रोहित पांडे की अध्यक्षता में 35 विद्यालयों के सहायक अध्यापकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समावेशी शिक्षा के प्रशिक्षण में दिव्यांग बच्चों की जागरूकता व शीघ्र पहचान पर चर्चा किया गया दिव्यंका के प्रकार व रोकथाम जिससे विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना व पहचान एवं पुनर्वास कर की दिव्यांग बच्चों की शिक्षा प्रदान करने का प्रशिक्षण दिया गया दिव्यांग बच्चों से संबंधित सुविधाओं पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में विश्वनाथ ,नित्यानंद ओझा स्पेशल एजुकेटर के रूप में प्रशिक्षण दिया। जिसमें उपस्थित अध्यापक पूजा पांडे, रितु,श्वेता सिंह, कुसुम गौड़, सुरेंद्र कुमार प्रजापति, मारूफ आलम खान, अनूप कुमार सिंह, अजीत कुमार यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यालय सहायक राजेश सिंह,मनोज कुमार यादव,चंद्रकेश,अनिल यादव,धर्मेंद्र यादव,ईश्वरदयाल श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।



