गोरखपुर : परिषद ने कमिश्नर को दिया समस्याओं का ज्ञापन

परिषद ने कमिश्नर को दिया समस्याओं का ज्ञापन
गोरखपुर 25 सितंबर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव के अगुवाई में मंडल अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी ने कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन कमिश्नर गोरखपुर की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त न्यायिक को दिया। ज्ञापन में गोरखपुर मंडल के विभिन्न विभागों की 8 सूत्रीय समस्याएं थी जिसमें से कुछ मुख्य समस्याएं निम्न है।
कर्मचारियों के इलाज हेतु उप्र० सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस इलाज कार्ड बनाया है लेकिन जनपद के अस्पताल इस कार्ड पर इलाज नहीं कर रहे हैं उनका कहना है कि इलाज का पैसा शासन द्वारा नहीं मिल रहा है इसलिए हम इलाज नहीं कर सकते हैं इस संबंध में कर्मचारियों ने कमिश्नर से गुहार लगाया है कि अस्पतालों को निर्देशित करें कि वह कर्मचारी व उनके परिजनों के कैशलेश इलाज में हिला हवाली ना करें तथा जिस प्रकार अस्पतालों के बाहर आयुष्मान की सुविधा उपलब्ध है का बोर्ड लगा है उसी तरह दीनदयाल कार्ड की सुविधा वाला बोर्ड भी अस्पताल में लगे। इसके अतिरिक्त देवरिया जनपद में सिंचाई विभाग बाढ़ खंड 2 में कार्यरत सीचपाल रिजेश कुमार श्रीवास्तव का वर्ष 2024 में एक्सीडेंट हो गया था जिसका मेडिकल क्लेम उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड 2 के पास दिया है लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके मेडिकल क्लेम को उनके कार्यालय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के वहां परीक्षण हेतु नहीं भेजा गया इस संबंध में पूर्व में भी कर्मचारीयों ने अपर आयुक्त न्यायिक को ज्ञापन दिया था परंतु कार्रवाई अभी लंबित है।सिंचाई विभाग की समस्याओं को लेकर परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने ड्राइंग स्टाफ का चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन आयुक्त महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को भेजा है जिसमें ड्राइंग स्टाफ के वेतन विसंगति और संगणक को सहायक अभियंता के रूप में प्रमोशन की मांग की गई है।
इस अवसर पर अशोक पांडेय रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी मदन मुरारी शुक्ल पंडित श्याम नारायण शुक्ल राजेश मिश्रा अनिल द्रिवेदी इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव बंटी श्रीवास्तव संतोष कुमार सिंह फुलई पासवान ओंकारनाथ राय सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।



