गोरखपुर पंचायत चुनाव : घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे बीएलओ

गोरखपुर पंचायत चुनाव : घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे बीएलओ
डीएम दीपक मीणा ने कलक्ट्रेट भवन में बैठक कर दिए निर्देशगोरखपुर। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण के कार्य के लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे और मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने सभी आरओ, एआरओ, एईआरओ को निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के समस्त कार्यों को पूरी गंभीरता के साथ पूर्ण कराएं।उन्होंने बीएलओ, पर्यवेक्षको की नियुक्ति, प्रशिक्षण, कार्य क्षेत्र आवंटन, ई-बीएलओ एप का प्रशिक्षण व समयबद्ध पुनरीक्षण आदि की प्रगति की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोस्टर बनाकर प्रतिदिन बीएलओ के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा करें। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अच्छे बीएलओ का चयन करें। उन्होंने निर्देश किया कि एपिक कार्ड के वितरण में भी पूरी गंभीरता के साथ कार्य किए जाएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।