गोरखपुर निजी अस्पताल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवती का शव

गोरखपुर निजी अस्पताल के कमरे में पंखे से लटका मिला युवती का शव
– बड़हलगंज क्षेत्र का मामला, अस्पताल में खाना बनाने का काम करती थी युवतीबड़हलगंज। निजी हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल के कमरे में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे खाना बनाने वाली चांदनी भारती (19) का शव पंखे में दुपट्टे से लटका मिला। मौके पर पहुंचे सीओ दरवेश कुमार व कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने घटना स्थल की जांच की और युवती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। फाॅरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।मां शोभा देवी ने बताया कि चांदनी घरों में खाना बनाने का कार्य करती थी। हाॅस्पिटल में कार्यरत एक चिकित्सक दंपति के लिए भी खाना बनाती थी। शुक्रवार को दिन में 11 बजे किसी के घर में खाना बनाकर घर आ गई। इसके बाद हॉस्पिटल जाने की बात कहकर निकली। दोपहर 12 बजे के करीब उसका शव हाॅस्पिटल के तीसरी मंजिल पर कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला। डॉ. सर्वेश की पत्नी नेहा बच्चे को देखने आईं तो उसने शोर मचाया। इसके बाद हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज तिवारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फाॅरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए। घटना के बाद मृतका की मां का रोकर बुरा हाल था।
कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।