गोरखपुर नगर निगम के 20 पार्काें में अब घूमने के साथ कर सकेंगे व्यायाम

गोरखपुर नगर निगम के 20 पार्काें में अब घूमने के साथ कर सकेंगे व्यायाम
नगर निगम 16 वार्डों में 2.53 करोड़ रुपये से बनाएगा ओपन जिमओपन जिम बनने से लोगों को अपने वार्ड में ही मिलेगी सुविधागोरखपुर। शहरवासियों को फिटनेस की सौगात नगर निगम देने की तैयारी में है। इसके लिए 16 वार्डों के 20 पार्कों में 2.53 करोड़ रुपये की लागत से ओपन जिम बनाए जाएंगे। प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अगस्त में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। स्वीकृति के बाद नगर निगम इन पार्कों में ओपन जिम का निर्माण शुरू कर देगा।नगर निगम का लक्ष्य शहर के लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके लिए 16 वार्डों के 20 पार्कों का चयन किया गया है, जहां ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। इन जिमों में अत्याधुनिक व्यायाम उपकरण होंगे, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी होंगे। साथ ही, देर शाम तक व्यायाम की सुविधा के लिए पार्कों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी की जाएगी। इससे न केवल फिटनेस को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पार्कों का उपयोग भी बढ़ेगा, जिससे सामुदायिक माहौल और मजबूत होगा।
यहां बनेंगे ओपन जिममहादेवपुरम कॉलोनी, शुभम हॉस्पिटल के सामने पार्क।दिव्यनगर कॉलोनी, पार्क परिसर।मालवीय नगर कॉलोनी, पानी की टंकी के पास पार्क।गायत्रीपुरम कॉलोनी, चंद्रा हॉस्पिटल के निकट पार्क (बाबा गम्भीरनाथ)।चरगांवा, जीओ पार्क परिसर।चरगांवा, उद्घोष पार्क परिसर।चरगांवा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी पार्क।शास्त्रीनगर कॉलोनी, लीची पार्क परिसर।राजेंद्रनगर पश्चिमी, सफायर लॉन के निकट पार्क।गोपालपुर, सिद्धार्थपुरम कॉलोनी, गोल पार्क।आवास विकास कॉलोनी, मकान नं. 368 के सामने पार्क।बेतियाहाता, श्याम पार्क परिसर।कान्हा उपवन, पानी की टंकी के पास पार्क।कल्याणपुर, पूर्वांचल बैंक के पास पार्क।आवास विकास कॉलोनी, परशुराम पार्क परिसर।आत्माराम नगर, एसबीआई कॉलोनी पार्क।धर्मशाला, रीड साहब के आवास के पास पार्क।कात्यायनी पार्क परिसर।राप्तीनगर, श्यामसुंदर के आवास के सामने पार्क।राप्तीनगर, सुनील श्रीवास्तव के आवास के सामने पार्क।कोट16 वार्डों में 20 ओपन जिम बनाए जाएंगे। इसके लिए 2.53 कराेड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज गया है। जिम बन जाने से लोगों को उनके वार्ड में ही फिटनेस की सुविधा मिल जाएगी।
-अमित कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता, नगर निगम