Breaking Newsभारत
गोरखपुर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से खाने पीने की वस्तु लाया जा रहा

गोरखपुर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी से खाने पीने की वस्तु लाया जा रहा
गोरखपुर गोरखपुर नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली यह गाड़ी दिन भर लोगों का कूड़ा उठाकर दूर दराज डालती रहती है।
यह कूड़ा गाड़ी खाली होने के बाद ड्राइवर द्वारा सवारी के रूप में चलाता है, और इस पर मंडी से सब्जी व फल लोड कर विक्रेताओं के पास पहुंचाता है। जिसका उसे खासा आमदनी होती रहती है, मगर इस गंदे और कूड़ा उठाने वाले गाड़ी पर रखा गया सब्जी या फल लोगों के सेहत के लिए कितना खतरनाक होगा ??यह तो जब कोई महामारी फैलैगी तब पता चलेगा।
इस तरह के कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों से खाने पीने का सामान लोड कर आम नागरिकों के सेहत के साथ खिलवाड़ करना है। यह दृश्य मेडिकल कॉलेज के आसपास का है।