गोरखपुर त्योहार के नाम पर जालसाजी: फर्जी तरीके से तैयार कर लिया बरावफात जुलूस की अनुमति का आदेश- केस दर्ज, गिरफ्तार

गोरखपुर त्योहार के नाम पर जालसाजी: फर्जी तरीके से तैयार कर लिया बरावफात जुलूस की अनुमति का आदेश- केस दर्ज, गिरफ्तार
अहमद रजा उर्फ शादाब ने बीते 30 सितंबर को गोरखनाथ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर 04 अक्तूबर को बरावफात का जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए आवेदन की जांच एसआई अजय कुमार की ओर से की जा रही थी।
बरावफात जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेने के मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोपी ने पूर्व में जारी अनुमति आदेश में फर्जी तरीके से परिवर्तन कर जुलूस निकालने की मंजूरी प्राप्त कर ली थी। मामले के पर्दाफाश के बाद गोरखनाथ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अहमद नगर चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद निवासी अहमद रजा उर्फ शादाब के रूप में हुई है।
अहमद रजा उर्फ शादाब ने बीते 30 सितंबर को गोरखनाथ थाने पर प्रार्थना पत्र देकर 04 अक्तूबर को बरावफात का जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए आवेदन की जांच एसआई अजय कुमार की ओर से की जा रही थी।
जांच के दौरान सामने आया कि अहमद रजा ने पूर्व में अपर नगर मजिस्ट्रेट की ओर से बरावफात जुलूस के लिए जारी किए गए अनुमति आदेश में धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से परिवर्तन कर दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। और यह भी जांच की जा रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन लोग शामिल थे।

