यूपी: प्रदेश में 29 मई को बिजली कर्मियों की हड़ताल, सरकार ने बनाई हड़ताल से निपटने की योजना

यूपी: प्रदेश में 29 मई को बिजली कर्मियों की हड़ताल, सरकार ने बनाई हड़ताल से निपटने की योजना
यूपी में बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर के बिजलीकर्मी 29 मई को हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल का प्रदेश की जनता पर कोई असर न पड़े इसके लिए सरकार ने योजना बनाई है।
बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को तैयारियों की समीक्षा की। सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने अपनी तैयारी के बारे में जानकारी दी। बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं होने दिया जाएगा।
विद्युत संघर्ष समिति की ओर से 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का एलान किया गया है। इसे लेकर पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सप्ताहभर पहले सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजा था। इसमें कार्य बहिष्कार की स्थिति में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग, औद्योगिक संगठनों, संस्थानों में कार्यरत तकनीकी कर्मियों की मदद लेने की बात कही गई थी।
इसी तरह सब स्टेशनों की सुरक्षा, आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रांसफार्मर की सुरक्षा आदि में पुलिस की मदद मांगी गई थी। इसे लेकर जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों एवं बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता के साथ ज्यादातर जिलों में बैठक भी हो चुकी है।
बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने तैयारियों की समीक्षा की। जिलेवार अब तक अपनाई गई नीतियों, मैन पावर की व्यवस्था, संस्थानों से मैन पावर देने के बारे में मिले आश्वासन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई इस समीक्षा बैठक में सभी मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, महानिरीक्षक, जिलाधिकारी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।