गोरखपुर : टी एस सी टी गोरखपुर टीम ने किया दिवंगत शिक्षक परिवार का स्थलीय निरीक्षण

टी एस सी टी गोरखपुर टीम ने किया दिवंगत शिक्षक परिवार का स्थलीय निरीक्षण
गोरखपुर
टीचर्स सेल्फ केअर टीम उत्तर प्रदेश के संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देश के क्रम में TSCT जिला टीम गोरखपुर ने स्व.दिनेश सिंह जी के सहयोग से पूर्व उनके गाँव जाकर स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया ।
विदित हो कि इस माह में दिवंगत शिक्षक के परिवार को 15 सितम्बर से 25 सितम्बर-2025 तक पूरे प्रदेश से सहयोग के रूप में लगभग 50 लाख रूपए की सहायता टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) उत्तर प्रदेश के द्वारा की जायेगी।
स्व.दिनेश सिंह जी (EHRMS-585033) प्राथमिक विद्यालय मठिया ब्लॉक-पिपराइच, जनपद-गोरखपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। स्वर्गीय दिनेश सिंह जी का कैंसर बीमारी के कारण 21 नवम्बर 2024 को निधन हो गया। स्व.दिनेश. सिंह जी TSCT के सक्रिय और वैधानिक सदस्य थें।
निरीक्षण में संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्राप्त करने के बीच एक ऐसा समय भी आया *जब संस्थापक/अध्यक्ष महोदय द्वारा फोन पर दिवंगत शिक्षक की नॉमिनी रासमुनी देवी जी से बात कर उनको ढाँढस बढ़ाते हुए सहयोग के दौरान और उसके बाद भी हर संभव मदद का आश्वाशन दिया गया*। स्व. दिनेश सिंह जी अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं।
स्थलीय निरीक्षण में मंडल प्रवक्ता श्रीराम व जिला टीम से जिला संयोजिका ज्योति राय जिला प्रवक्ता विकास यादव,जिला आईटी सेल प्रभारी सतीश सिंह एवं पप्पू पासवान जी,जिला सह-संयोजक सत्यप्रकाश उपाध्याय डॉ.अखिलेश सिंह डॉ.मनीष सिंह आशुतोष सिंह अनिल कुमार राजकुमार प्रजापति ममताप्रिति श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह व जिला कार्यकारिणी सदस्य देवानंद मणि उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ पिपराईच के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह ब्लॉक मंत्री राम अयोध्या सिंह शिक्षक नरसिंह फौजी के साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।