गोरखपुर जिला सपा के युथ,फ्रंटल /अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

गोरखपुर जिला सपा के युथ,फ्रंटल /अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जिला समाजवादी पार्टी के युथ,फ्रंटल /अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया बैठक में पार्टी में अधिक से अधिक महिलाओं तथा युवाओं को जोड़कर तथा सपा सरकार में हुए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा कर 2027 में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़वाने व गलत नाम कटवाने में सभी साथियों जुट जाइए।सही मतदाता सूची बने और निष्पक्ष वोटिंग हो, कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे।भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। किसान नौजवान छात्र व्यापारी सभी परेशान हैं। अब सब की निगाहें 2027 के विधानसभा चुनाव और देश के नेता श्री अखिलेश यादव पर है ।सभी विधानसभा क्षेत्रों में युथ फ्रंटल/ अनुसांगिक संगठनों की बैठक कर पार्टी कार्यालय को सुचित करें। बैठक में जिला समाजवादी पार्टी के युथ, फ्रंटल /अनुसांगिक संगठनों के सभी जिलाध्यक्ष, सभी महासचिव व सभी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गण उपस्थित रहे l