गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ब्लैकआउट के दौरान जनता से अपील की

गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ब्लैकआउट के दौरान जनता से अपील की
गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने ब्लैकआउट के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदढ़ बनाने हेतु क्रेस ब्लैक आउट एवं एअर रेड मॉकड्रिल का आयोजन दिनांक 07 मई 2025 को सायंकाल 07.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे के मध्य दिग्विजय नाथ पार्क, निकट एनेक्सी भवन, नौकायन रोड पर किया जाना प्रस्तावित है। यह अभ्यास नागरिको को सम्भावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि हवाई हमले या बड़े आपदाओं की स्थिति में सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जनता से विनम्र अपील है कि ब्लैकआउट के समय क्या करें—
निर्धारित समय सायंकाल 07.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक ब्लैकआउट के समय बिजली बुझाना,
एअररेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें,अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें,नागरिक सुरक्षा स्वंयसेवको व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें,मॉकड्रिल को गम्भीरता से लें ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके,घवरायें नही। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करे,मोबाईल या रेडियों पर सरकारी एलर्ट सूनें ,
सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें,अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें,शरण स्थल तक जल्दी से पहुॅचने का रास्ता पहले से तय करें,जरूरी वस्तुऐं तैयार रखें। जैसे पीने का पानी कम से कम तीन दिन का,
सुखा भोजन (बिस्किट ड्राई फूड आदि),प्राथमिक चिकित्सा कीट, टार्च एवं एक्सट्रा सेल रखें,जरूरी दस्तावेज जैसे आईडी, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखें,खिड़कियों पर मोटे पर्दे काले कागज लगायें,शीशे से दूर रहे, जमीन पर लेट जायें ,हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिलें,घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें,संदिग्ध वस्तु या बम दिखें तो छूये नही पुलिस को सूचित करें,यदि रोड पर हों तो वाहन किनारे खड़ी कर वाहन की लाईट आफ कर दें,समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें,
घवरायें नही, ट्रैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों / पुलिस के निर्देशों का पालन करें, उन्होंने कहा कि यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है। इसलिए इसे गम्भीरता से लें और सहयोग करे।दिनांक 07.05.2025 को सायंकाल 07.30 बजे से रात्रि 08.30 बजे तक अपने घरों / प्रतिष्ठानों आदि की लाईट / प्रकाश आदि के प्रकाश को तक देश हित में बन्द रखें, जिससे प्रकाश बाहर दिखाई न दें।
हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना तक सायरन को एक ही आवाज मे बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव एवं राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सकें।
नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर- 05512200444 है।