Breaking Newsभारत

गोरखपुर छह साल में चुनाव नहीं लड़ने वाली दो पार्टियों को नोटिस

गोरखपुर छह साल में चुनाव नहीं लड़ने वाली दो पार्टियों को नोटिस

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इंडियन सवर्ण समाज पार्टी व बहुजन विजय पार्टी को भेजा नोटिस14 जुलाई तक मांगा गया जवाब वरना राजनीतिक दलों की सूची से हटेगा नामगोरखपुर। पिछले छह साल में चुनाव न लड़ने वाली जिले की दो राजनीतिक पार्टियों इंडियन सवर्ण समाज पार्टी और बहुजन विजय पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन दोनों पार्टियों को 14 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है। 21 जुलाई को लखनऊ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष सुनवाई के लिए उपस्थित होना है। इस बीच अगर जवाब नहीं दिया जाता है तो राजनीतिक दलों की सूची से नाम हटाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को संस्तुति की जाएगी।निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत उत्तर प्रदेश राज्य के 119 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने वर्ष 2019 से 2024 के बीच आयोग की ओर से आयोजित चुनाव में एकबार भी भागीदारी नहीं की। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिले से संबंधित दो पार्टियों इंडियन सवर्ण समाज पार्टी, जिसका पता दाउदपुर और दूसरी बहुजन विजय पार्टी, जिसका पता खुटभर, खजनी है, इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button