गोरखपुर/चौरी चौरा में 23 जनवरी को होगी मैराथन प्रतियोगिता:एस.के. शर्मा

गोरखपुर/चौरी चौरा में 23 जनवरी को होगी मैराथन प्रतियोगिता:एस.के. शर्मा
चौरी चौरा के दुबियारी पुल से डुमरी खुर्द तक होगी शहीद पूर्वांचल क्रॉस कंट्री मैराथन प्रतियोगिता
मेडिकल फिटनेश के साथ 22 जनवरी तक धावक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
महिला व पुरुष वर्ग के पहले विजेताओं को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार
चौरीचौरा। आर.पी. वेलफेयर ट्रस्ट के संयोजक और वरिष्ठ समाजसेवी एस.के. शर्मा ने शनिवार को अपने दिव्य नगर स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि आगामी 23 जनवरी को चौरीचौरा में चौरीचौरा शहीद पूर्वांचल क्रॉस कंट्री मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिसमे महिला और पुरुष वर्ग में धावक अपने मेडिकल फिटनेस के साथ रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।
प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता शहीदों के बलिदान को याद करने के साथ साथ युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती और विद्या की देवी सरस्वती के पावन पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 जनवरी को सुबह 7 बजे से देवीपुर दुबियारी पुल से चौरीचौरा के डुमरी खुर्द स्थित सिद्धि विनायक पार्टी लान तक होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग का दौड़ अलग अलग होगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपना आवेदन 22 जनवरी की शाम 5 बजे तक मेडिकल फिटनेश के साथ उनके कार्यालय दिव्य नगर गोल्ड, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कालेज, श्री हॉस्पिटल रानीडीहा गोरखपुर पर जमा करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग में विजेता होने वाले प्रथम स्थान के विजेता को एक लाख रुपए, द्वितीय को 75 हजार रुपए, तृतीय को 50 हजार रुपये और चतुर्थ, पंचम व षष्टम स्थान पाने वालों को दस दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भोजपुरी की मशहूर गायिका अनुपमा यादव सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करेंगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की। इस दौरान भाजपा नेता अमलेश शुक्ला, अखिलेश राय, धर्मेन्द्र पासवान भी मौजूद रहे।



