गोरखपुर घबराएं नहीं, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर घबराएं नहीं, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में जनता दर्शन में लगभग 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण हो। गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि ‘घबराइए मत, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।’ सीएम ने पास मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रार्थना पत्र का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। जनता दर्शन में जमीन कब्जे की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाए।
इसी दौरान अंबेडकरनगर की एक महिला ने बच्चे के लापता होने की पीड़ा सुनाई, जिस पर सीएम ने संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने वालों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि विवेकाधीन कोष से पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान लोगों के साथ आए बच्चों से मिलकर उन्होंने उन्हें चॉकलेट और आशीर्वाद भी दिया।



