गोरखपुर गोलघर में लगेगा डिजिटल बोर्ड, पार्किंग की मिलेगी जानकारी

गोरखपुर गोलघर में लगेगा डिजिटल बोर्ड, पार्किंग की मिलेगी जानकारी
बोर्ड न होने की वजह से लोगों को पार्किंग की जानकारी नहीं मिल पाती
गोरखपुर। नगर निगम ने गोलघर क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर नई पहल की है। वर्तमान में पार्किंग स्थल की जानकारी केवल इसके एंटी और एग्जिट गेट पर ही लगी हुई है। इससे बाजार में आने वाले लोगों को समय रहते जानकारी नहीं मिल पाती। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने गोलघर इलाके में डिजिटल नोटिस बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है।अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि गोलघर में एक स्थान पर डिजिटल बोर्ड लगाया जाएगा। इस बोर्ड के माध्यम से मल्टीलेवल पार्किंग से संबंधित सूचनाएं लगातार प्रदर्शित की जाएंगी। ताकि लोग पार्किंग सुविधा का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकें और बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था न फैले।
गोलघर क्षेत्र में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर पूरी तरह पाबंदी है। ऐसे वाहनों को क्रेन उठाकर पुलिस लाइंस ले जाएगा और जुर्माना जमा करने के बाद ही छोड़ा जाएगा। वहीं, मल्टी लेवल पार्किंग की बदहाली दूर होगी। लिफ्ट को ठीक किया जाएगा। साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ पेयजल की व्यवस्था भी बहाल की जाएगी। इसके अलावा यहां की अन्य कमियों को भी दूर किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने मल्टीलेवल पार्किंग के निरीक्षण के बाद संबंधित विभागों को इसके संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।