गोरखपुर : गालीबाज तहसीलदार को निलंबित करें सरकार– रूपेश

गालीबाज तहसीलदार को निलंबित करें सरकार– रूपेश
गोरखपुर 1 अगस्त खजनी तहसील के तहसीलदार द्वारा अपने पेशकार को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली दिए जाने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर की टीम ने भारी आक्रोश प्रकट किया है, परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ से यह गुहार लगाई है कि आप इस मामले पर स्वत से ज्ञान लेते हुए ऐसे गालीबाज तहसीलदार को तत्काल निलंबित करें तथा इसे गैर जनपद ट्रांसफर किया जाए उन्होंने बताया कि गोरखपुर सदर का तहसीलदार रहते हुए इन्होंने एक पत्रकार को भद्दी-भद्दी गालियां दी थी जिसके बाद जिलाधिकारी महोदय गोरखपुर द्वारा इनको गोरखपुर सदर तहसील से हटाकर खजनी स्थानांतरित किया गया था। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि तहसीलदार के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करा कर इनके ऊपर एफआईआर पंजीकृत किया जाए तथा सरकार यह सुनिश्चित कराए कि ऐसे विवादित ऑफिसर को जन सरोकार से जुड़े किसी पद पर न रखा जाए।
विरोध जताने वालों में रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविन्द जी अशोक पांडे पंडित श्याम नारायण शुक्ल मदन मुरारी शुक्ल अनिल त्रिवेदी राजेश मिश्रा अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव इजहार अली आदि कर्मचारी मौजूद रहे।