गोरखपुर : खिचड़ी मेले में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर ने लगायी स्वास्थ्य शिविर

खिचड़ी मेले में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गोरखपुर ने लगायी स्वास्थ्य शिविर
गोरखपुर
पवित्र खिचड़ी मेला के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रादेशिक सभापति बृजेश पाठक एवं महासचिव रामानंद कटियार के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस गोरखपुर के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में श्रद्धालुओं के सहायतार्थ नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के नेतृत्व में किया गया। शिविर में 150 से अधिक श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाएं देकर एवं रुई पट्टी बांधकर सेवा किया गया।
रेडक्रॉस द्वारा लगाए गए शिविर पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा एवं रेडक्रॉस के उपसभापति डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने पहुंचकर सेवा कार्य कर रहे आजीवन सदस्य गणों का उत्साहवर्धन किया।
आज के शिविर में रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा के साथ आजीवन सदस्य संगीता राय,अखिलेश कुमार,शिवेंद्र प्रताप उपाध्याय, पुष्पराज दुबे,अनंत कुमार त्रिपाठी,आदित्य निगम,विनोद कुमार राय सहित आदि ने श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान किया।उक्त जानकारी पंकज पाण्डेय मीडिया प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस गोरखपुर ने दी।



